अनूपपुर। कुशियारा गांव में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात करीब 12 बजे एक भालू के घुस आने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। भालू देर रात गांव की गलियों में घूमता नजर आया, जिससे लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए,ग्रामीणों के अनुसार भालू बीते कई दिनों से जमुना क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों में लगातार विचरण कर रहा है।