शाहबाद: सत्यानंद गिरी महाराज का बयान, देवकीनंदन का संदेश हिंदुओं को जागृत करने वाला है, अपमानित करने वाला नहीं
रुद्र सेना संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बाराही शक्तिपीठ मथुरा के पीठाधीश्वर स्वामी सत्यानंद गिरी महाराज ने ठाकुर देवकीनंदन जी महाराज के विवादास्पद बयान पर कहा उनका बयान हिंदुओं को अपमानित करने का नहीं बल्कि जागरूक करने का है। मां कात्यायनी शक्तिपीठ पर सत्यानंद गिरी महाराज सोमवार को दोपहर 12:00 बजे पब्लिक एप से बातचीत कर रहे थे।