देेेवरिया: नागरी प्रचारिणी सभागार में हिंदी दिवस पर IS सराजू को नगरी रन, श्री प्रकाश को नगरी भूषण दिया गया
Deoria, Deoria | Sep 14, 2025 नागरी प्रचारिणी सभा के सभागार में हिंदी दिवस के अवसर पर रविवार की शाम को 5बजे कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें प्रो. IS सराजू,पूर्व सम कुलपति हिंदी विभाग,हैदराबाद विश्वविद्यालय,हैदराबाद को नगरी रत्न, प्रो. श्री प्रकाशमणि त्रिपाठी कुलपति इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक, मध्य प्रदेश को नागरिक भूषण एवं गीतकार भूषण त्यागी को नगरी क्षी,दिया गया।