भीटी: सिझौली में धान क्रय केंद्र पर पहले दिन तीन किसानों से हुई 95 कुंतल की खरीद, अगले दो दिन में सभी केंद्र शुरू होंगे
अंबेडकरनगर जिले के सिझौली मंडी में खुले धान की केंद्र पर सोमवार 12 बजे से किसानों के धान की खरीद शुरू हो गयी। जिला खाद्य विपणन अधिकारी गोरखनाथ ने बताया कि पहले दिन किसान शिवकुमार वर्मा से 25 कुंतल,महेंद्र से 30 कुंतल और गुलाबा देवी से 40 कुंतल धान की खरीद की गयी। उन्होंने बताया कि जिले में स्थापित सभी क्रय केंद्रों पर अगले दो दिनों में खरीद शुरू कर दी जाएगी।