महाराजगंज: महराजगंज कस्बे में विभिन्न स्थानों पर लक्ष्मी प्रतिमाओं की स्थापना की गई
महराजगंज मे दीपावली पर्व पर नगर के विभिन्न मोहल्लों-आजाद नगर, मऊ पाकड़, पिपरदेउरा, बिस्मिल नगर, इंदिरा नगर और गांधी नगर-में श्रद्धापूर्वक मां लक्ष्मी की प्रतिमाएं स्थापित की गईं। भक्तों ने पूजा-अर्चना कर समृद्धि और खुशहाली की कामना की। प्रतिमा स्थलों पर भक्तों की भीड़ रही और पूरा नगर भक्ति व उल्लास के वातावरण से सराबोर दिखाई दिया।