भिवानी: भिवानी के किसान गाजर की खेती से कमा रहे हैं अच्छा मुनाफा, विदेश तक हो रहा है निर्यात
-गाजर की खेती! -देश ही नहीं विदेशों तक मशहूर है भिवानी की गाजर -25-30 हज़ार रु प्रति एकड़ पर आता है खर्चा -अच्छे दाम लगते हैं तो होता है मुनाफा:किसान भिवानी जिला के गांव चांग,बामला, सरसा, ढाणी हरसुख, रिवाड़ी खेड़ा में की जाने वाली गाजर की खेती देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक मशहूर हैं। खास इसलिए है , यहाँ की जलवायु और मिट्टी इसके लिए बहुत उपयुक्त है। गाजर क