उमरियापान वन विभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवरीपाठक व पिपरिया सहलावन निवासी किसान स्थानीय निवासी इन दिनों नदी किनारे विचरण कर रहे एक वन्य प्राणी तेंदुआ की दहशत के कारण भय के साये मे जीने को मजबूर हैं समीपी कृषक व ग्रामवासी बलराम गर्ग भारत प्रसाद मिश्रा रमाकांत पटेल मुकेश साहू जिलीन आंनद हल्दकार जिवनरक्षक राजेश कुमार ने आज शनिवार दोपहर करीब 2 बजे बताया