बेलदौर: कुत्ते को बचाने में बाइक से गिरकर मां-बेटा घायल, बेलदौर पीएचसी में इलाज जारी
महेशखूंट से अपने घर फुलवरिया घर जाने के क्रम में शनिवार की सुबह भैंसा डीह गांव के समीप एक बाइक सवार का संतुलन बिगड़ने से मां बेटा दोनों बाइक से गिरकर घायल हो गए। दोनों घायल मां 45 वर्षीय प्रमोद महतो की पत्नी डोमनी देवी एवं उनका 22 वर्षीय पुत्र नीतिश कुमार है। फुलवरिया गांव का रहने वाला है। कुत्ता को बचाने के चक्कर में दोनों मां और बेटा घायल हुए हैं।