कोतवाली नगर पुलिस टीम ने,रविवार की रात को समय करीब 10:30 बजे,प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि,सलोन थाना क्षेत्र के,मटका गांव का रहने वाला दो दर्जन से अधिक,मुकदमों में दर्ज समाज विरोधी अभियुक्त आशीष तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।शहर कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि,गिरफ्तार किया गया अभियुक्त एक विशेष समाज पर लगातार,गाली गलौज और टिप्पणी करता था।