लोहरदगा: लोहरदगा में भक्ति और उत्साह के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा, घरों और कारखानों में गूंजी आस्था
लोहरदगा जिलेभर में बुधवार शाम 4 बजे श्रद्धा और आस्था के वातावरण के बीच भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की गई। शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों तक भक्तिमय माहौल रहा। जगह-जगह प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा-अनुष्ठान हुआ और पूरे दिन धार्मिक उत्साह बना रहा। सुबह से ही मंदिरों, संस्थानों, प्रतिष्ठानों और घरों में पूजा का सिलसिला प्रारंभ हो गया।