रन्नौद: पचावली में खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर भाइयों में विवाद, पति, पत्नी और बहू के साथ की मारपीट
शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र में खेत में ट्रैक्टर निकालने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया।मामला जब बढ़ा तब भाई ने अपने भाई की जमीन से टैक्टर निकालने की कोशिश की जिसे लेकर विरोध हुआ।जानकारी के मुताबिक फरियादी गजानंद केवट उम्र 62 साल निवासी ग्राम पचावली ने पुलिस को बताया की दोपहर करीब 3 बजे की बात है।मै अपने खेत पर घास काट रहा था।