हिसार: गांव डाबड़ा से तोशाम रोड पर ब्रेकर पर बाइक फिसलने से युवक की मौत, परिजनों ने जताया रोष
Hisar, Hissar | Oct 31, 2025 हिसार के डाबड़ा से तोशाम रोड पर बने ब्रेकर के कारण हुए हादसे में घायल सुनील की मौत हो गई।शुक्रवार को शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया।इस दौरान परिजनों ने रोष जताते हुए कहा कि सड़क पर बिना संकेतक वाले ब्रेकर हादसों का कारण बन रहे हैं,जिन पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए। बता दें कि 27 अक्टूबर को सुनील की बाइक ब्रेकर पर संतुलन बिगड़ने से गिरा था