हैदरनगर: हैदरनगर के मुगलजान गांव में चलती बाइक पर आम के पेड़ की डाली गिरने से चालक की मौत, माता-पिता गंभीर
हैदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकही गांव से जपला रेलवे स्टेशन बाइक से जा रहे एक परिवार पर मुगलजान गांव के स्कूल के पास अचानक आम के पेड़ की डाली टूट कर गिर गई। घटना में बाइक चालक 32 वर्षीय सुरेंद्र मेहता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पिता सुरेश मेहता व माता कमला देवी गंभीर रूप से घायल हैं। घटना गुरुवार सुबह हुई। सभी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती हैं।