मावली: मावली के समग्र शिक्षा ब्लॉक स्तरीय कार्यालय में साक्षरता परीक्षा की पूर्व तैयारी बैठक का आयोजन
Mavli, Udaipur | Sep 19, 2025 उदयपुर जिले के मावली के समग्र शिक्षा ब्लॉक स्तरीय कार्यालय में शुक्रवार शाम 5 बजे साक्षरता परीक्षा पुर्व तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। ब्लॉक कार्यालय समग्र शिक्षा मावली परिसर में साक्षरता कार्यक्रम हेतु मावली एवं खेमली ब्लॉक की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सुख लाल गुर्जर एसीबीईओ प्रथम समग्र शिक्षा मावली ने की।