सिख धर्म के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी का 557वां प्रकाशोत्सव बुधवार को क्षेत्र में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। शहर व गांवों के गुरुद्वारों में उमड़ी संगत ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष शीश नवाया। सुबह से हर तरफ शब्द कीर्तन और सतनाम वाहेगुरु की गूंज सुनाई देती रही।