सगड़ी: भीमाकोल गांव के ग्रामीणों ने गांव में ड्रोन उड़ने का किया दावा, चोरी की आशंका से ग्रामीणों में दहशत का माहौल
Sagri, Azamgarh | Sep 22, 2025 आजमगढ़ जनपद के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भीमाकोल निवासी ग्रामीणों ने गांव में ड्रोन उड़ने का दावा किया है । उनका कहना है कि बीते शनिवार की रात गांव में ड्रोन उड़ने देखा गया इसके बाद ड्रोन नीचे गिर गया । ग्राम प्रधान सलमान अख्तर ने बताया कि इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई और ड्रोन को पुलिस को सौंप दिया गया । ड्रोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया ।