शेखोपुर सराय: मोहब्बतपुर में दो महीने से सूखे नल, नल-जल योजना बनी परेशानी का कारण
शेखोपुरसराय प्रखंड के मोहब्बतपुर गांव के वार्ड संख्या तीन में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत स्थापित नल-जल योजना पिछले दो महीनों से ठप पड़ी है। नलों में पानी की आपूर्ति बंद रहने से ग्रामीण स्वच्छ पेयजल के लिए संकट झेल रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पीएचईडी विभाग द्वारा कराए गए कार्य में संवेदक स्तर पर भारी लापरवाही और लूटखसोट हुई है।