नई सराय थाना क्षेत्र के छापर गांव से मंगलवार को घर से गायब 33 वर्षीय संजीव उर्फ कल्ला पुत्र रामसिंह रघुवंशी की लाश खेत के कुएं में मिली है। संजीव मंगलवार को खेत पर झाड़ियां साफ करने गया था। लेकिन वह घर नहीं लौटा। इस पर परिजनों ने रात में तलाश किया। इसके बाद बुधवार सुबह 10 बजे एक बार फिर संजीव की तलाश की गई तो खेत पर बने कुएं पर संजीव का शव मिला।