मोहन बड़ोदिया: भावांतर भुगतान के पंजीयन की आज अंतिम तिथि, प्रभारी लेखापाल ने कहा: 18 से 23 तक मोहन बड़ोदिया मंडी रहेगी बंद
मोहन बड़ोदिया कृषि उपज मंडी के प्रभारी लेखापाल रविन्द्र परमार ने सोमवार दोपहर 12 बजे मीडिया से चर्चाकर कहा कि, जिन किसान भाई ने अपना पंजीयन भावांतर में नहीं करवाया हो वो आज अपना पंजीयन करवा ले, क्योंकि आज 17 अक्टूबर पंजीयन की अंतिम तिथि है, इसी के साथ मोहन बड़ोदिया कृषि उपज मंडी में कल दिनांक 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक दीपावली के कारण मंडी में विक्रय घोष