गोला तहसील क्षेत्र के पड़रिया तुला गांव से गुधिया रोड जाने वाले संपर्क मार्ग पर जल भराव से ग्रामीणों को आवागवन में हो रही भारी दिक्कत।गोला तहसील क्षेत्र के पडरिया तुला गांव से गोंधिया जाने वाले संपर्क मार्ग पर आज बुधवार सुबह लगभग 9:30 बजे भयंकर जलभराव होने से ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है करीब 10 गांवों को जोड़ने के लिए इस मुख्य मार्ग पर