रफीगंज-ओबरा पथ पर स्थित बौर बहादुरपुर गांव के समीप शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। राबिश से लदे एक भारी हाईवा के गुजरने के दौरान यहाँ स्थित पुरानी पुलिया अचानक भरभरा कर ढह गई। पुल का एक हिस्सा पर हाईवा के फंस जाने से धंस गया। अपराह्न 3 बजे तक हाईवा का निकालने का प्रयास किया जा रहा था। ओबरा जाने के लिए ग्रामीण वैकल्पिक सड़क की मांग किया।