नगर पंचायत करसोग में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एचआईवी जांच शिविर का आयोजन किया, जिसमें कुल 18 लोगों की जांच की गई। शिविर में आए लोगों को एचआईवी से संबंधित जानकारी, बचाव के उपाय और समय-समय पर जांच करवाने की अहमियत के बारे में बताया गया। वीएमओ ने सोमवार शाम 5 बजे जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविरों का उद्देश्य लोगों में एचआईवी से अवगत कराना है।