राजगढ़: सादुलपुर के लिए एक और सुनहरा दिन, आज फिर सादुलपुर की धरती गर्व से ऊँची, जांबाज बॉक्सर आदित्य सिद्धि ने दर्ज की जीत
Rajgarh, Churu | Oct 1, 2025 अजमेर में चल रही राजस्थान राज्य स्कूल 69वीं अंडर-14 वर्ष मुक्केबाजी प्र्रतियोगिता में सादुलपुर की जांबाज बॉक्सर आदित्य सिद्धि ने लगातार दुसरी बार जीत हासिल की है।भाजपा युवा जिला प्रवक्ता सुरेंद्र नायक ने बताया कि हमारे नन्हें शेर, जांबाज बॉक्सर आदित्य सिद्धि ने सेकंड राउंड में अपने प्रतिद्वंद्वी को धूल चटाते हुए लगातार दूसरी जीत हासिल कर नाम रोशन किया है।