चंदनकियारी: भोजूडीह रेलवे लाइन से पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति का शव बरामद
चंदनकियारी के भोजूडीह गवाई पुल के समीप शुक्रवार को रेलवे ऑफ लाइन में एक व्यक्ति ने अपना सिर देकर आत्महत्या कर लिया।समय लगभग साढ़े तीन बजे मिली जानकारी में बताया गया कि शव के शरीर सें सिर कटकर पूरी तरह अलग हो गया था। सूचना मिलने पर आद्रा जीआरपी पुलिस कंचना मांझी अपने दल बल के साथ और आरपीएफ पुलिस भी घटना स्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे लिया।