बांसवाड़ा: सागवाड़ी में सरपंच से ₹38 लाख की ठगी, क्रिप्टो में 10% रिटर्न का झांसा देकर शातिर ने गुजरात-एमपी में ठगी की
बांसवाड़ा जिले के सागवाड़ीया गांव में ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। सागवाड़िया निवासी पीड़ित करण डामोर ने नारायण पुत्र शांतिलाल नामक ओर उसकी पत्नी के खिलाफ क्रिप्टो के जरिए दुगुनी आय का लालच देकर 38 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाकर रिपोर्ट दी है। पीड़ित सागवाडिया सरपंच करण डामोर हैं। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी व साइबर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।