कायमगंज कोतवाली के गांव नगला भूड़ जिराऊ निवासी महिला प्रीति के पति स्वामी शरण कायमगंज जाने के लिए गांव की पुलिया पर खड़े थे।आरोप है कि इसी दौरान गांव के दो शराब के नशे में धुत लोगों ने उन्हें गालियां देना शुरू कर दिया। जब स्वामीशरण ने इसका विरोध किया। तो दोनों शराबियों ने लाठी-डंडों से स्वामी शरण की पिटाई कर दी। विवाद बढ़ता देखकर स्वामीशरण वहां से चले गए।