सकलडीहा: मजिदहा से मंदबुद्धि बालक लापता, परिजनों ने बलुआ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई
चंदौली जनपद के चहनिया क्षेत्र के मजिदहा ग्राम से 15 वर्षीय मंदबुद्धि बालक मोनू यादव लापता हो गया है। वह बीते दिन मंगलवार सुबह घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। परिजनों ने बलुआ थाने के मारूफपुर पुलिस चौकी में उसकी गुमशुदगी की की सूचना दर्ज कराई है। बुधवार शाम परिजनों के अनुसार बीते देर शाम तक घर नहीं लौटा तो इस पर तलाश शुरू की, लेकिन कहीं अता-पता नहीं चला।