कस्बा: वार्ड नंबर 15 सरवरिया टोला में माता विषहरी की पूजा अर्चना धूमधाम से मनाई गई
Kasba, Purnia | Sep 18, 2025 कस्बा प्रखंड के वार्ड नंबर 15 में सवरिया टोला में में मनसा देवी स्थान में बिषहरी की पूजा धूमधाम से मनायी गई आज गुरूवार अंतिम दिन करीब 2 बजे बिषहरी मां की पूजा देखने के लिए दूर-दराज से लोग काफी संख्या में पहुंच रहे हैं।