राजसमंद: संनवाड़ गांव में खेखरा पर्व की धूम, ग्रामीणों ने निभाया वर्षों पुराना रीति-रिवाज
राजसमंद: संनवाड़ गांव में खेखरा पर्व की धूम, ग्रामीणों ने निभाया वर्षों पुराना रीति-रिवाज। राजसमंद के संनवाड़ गांव में खेखरा पर्व पूरे हर्षाेल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। राजसमंद ज़िले के संनवाड़ गांव में खेखरा पर्व की धूम रही। सुबह से ही गांव में एक अलग ही उत्साह का माहौल नज़र आया। ग्रामीणों ने एकजुट होकर इस पर्व की सदियों पुरानी परंपरा को निभाया।