शहर के अजमेरी पुलिया के पास स्थित एमटीएम सोसायटी में आयोजित फ्लावर शो 2026 का उद्घाटन शनिवार को मंत्रोच्चार के साथ हुआ। संतों की उपस्थिति ने आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। अध्यक्ष सुनील चौधरी ने बताया कि शुभारंभ निंबार्क आश्रम के महंत मोहन शरण शास्त्री महाराज, हाथी भाटा आश्रम के महंत संतदास जी महाराज एवं हरिसेवा उदासीन आश्रम के संत गोविंदराम जी महाराज ने किया।