ब्रह्मपुर: नैनीजोर-ब्रह्मपुर और गयाघाट-बलुआ मार्ग पर बाढ़ का पानी, आवागमन बाधित, निगरानी में प्रशासन
ब्रह्मपुर प्रखंड में गंगा नदी, धर्मावती नदी और गोकुल जलाशय का जलस्तर बढ़ने से जनजीवन प्रभावित हो गया है। धर्मावती नदी माली डेरा और तेजपांडेपुर के पास उफान पर है, वहीं गोकुल जलाशय का पानी चकनी गांव और चंद्रपुरा के आसपास की सड़कों पर फैल गया है।