क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिदडा के गांव देवरी में 3 जनवरी को सरकारी भूमि की जमीन पर धातु नुमा सिल्वर देग को लेकर प्रशासन ने जप्त कर सील करवा कर उपकोष अधिकारी कार्यालय में रखवाया गया था। इसकी जांच को लेकर पुरातत्व विभाग के सुपरिंटेंडेंट नीरज त्रिपाठी सहायक प्रिंस उत्पल,SDM प्रीति मीणा,DYSP रवि प्रकाश व थाना अधिकारी के साथ उपकोष कार्यालय पहुंचे देख की जांच की गई