दिनारा: महरोड के पूर्व पीडीएस दुकानदार के विरूद्ध राशन गबन को लेकर एम ओ ने नटवार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है।
Dinara, Rohtas | Sep 14, 2025 नटवार थाना में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा राशन गबन को लेकर पूर्व पीडीएस दुकानदार के विरुद्ध दर्ज कराई गई है प्राथमिक। रविवार संध्या 05 बजे दिनारा के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार पटेल ने बताया कि थाना क्षेत्र के महरोड निवासी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार शीला देवी का लाइसेंस अनियमितता को लेकर अनुमंडल अधिकारी के द्वारा रद्द किया गया था। और उसके