उजियारपुर: उजियारपुर, दलसिंहसराय समेत पूरे जिले में दीपावली और छठ के लिए परंपरागत सामानों से सजा बाजार
उजियारपुर, दलसिंहसराय, मोरवा ,सराय रंजन समेत पूरे जिले में दीपावली और छठ की धूम है ।परंपरागत सामानों से पूरा बाजार पट चुका है ।बताया जाता है कि परंपरागत गतिविधि को बरकरार रखने के लिए आज भी पर्व के मौके पर कई ऐसे सामान देखे जा रहे हैं जिसकी कलाकृति को बचा पाना काफी जरूरी है।