घाटोल: खातेदारी की जमीन पर कब्जा दिलवाने की मांग और फर्जी पट्टों की जांच के लिए उपखंड अधिकारी घाटोल को दिया ज्ञापन
घाटोल उपखण्ड के सेनावासा ग्राम पंचायत के अंतर्गत रूपजी पिता नगा जाति भील निवासी सेनावसा, के नेतृत्व मे मंगलवार दोपहर 12:30 पर घाटोल तहसील में उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया हे। ज्ञापन मे सेनावासा कस्बे मे कृषि खातेदारी की भूमि पर पूर्व पंचायत पदाधिकारीयो पर फर्जी पट्टे निकल कर सक्षम लोगों को बेचने का आरोप लगाते हुवे जांच की मांग की हे।