भिंड नगर: बबेडी गांव के पास 5 आरोपियों ने युवक के साथ की मारपीट
देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत बबेडी गाँव के पास युबक़ के साथ पांच आरोपियों ने मारपीट कर दी।दरअसल मंगलबार की रोज सुबह करीब 11 बजे अमन नामक युबक़ का रास्ता चंदन,कृष्णा, डब्बू,आकाश,डोन नामक आरोपियों ने रोक लिया और बेरहमी के साथ मारपीट कर दी।मारपीट की घटना के बाद अमन नामक युबक़ ने देहात थाना पहुँच कर घटना की पुलिस से शिकायत कर दी।जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज।