कुंदा: सलखुआ के मजदूर की गुजरात के कच्छ जिले में मौत, क्षेत्र में छाया मातम
Kunda, Chatra | Oct 30, 2025 थाना क्षेत्र के सलखुआ गांव की मजदुर मनोज भारती (38) पिता जदुनी भारती की मौत हो गयी है। मृतक का शव गांव लाया गया। शव को देखकर परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे और गांव में मातम पसर गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि मनोज भारती वर्ष 2007 से गुजरात के कच्छ जिला अन्तर्गत श्यामाखाली इलेक्चोथर्म एलडीटी प्राईवेट कंपनी में काम करता था। तीन दिन पूर्व अचानक तबियत खराब हो गई,