खरगौन: खरगोन की सड़कों पर दौड़ी टॉय ट्रेन, स्कूली बच्चों ने शहर में किया भ्रमण
रेल सुविधा से वंचित आदिवासी क्षेत्र खरगोन की सड़कों पर टॉय ट्रेन कौतूहल बनी हुई है। ट्रेन शहरी क्षेत्र में भ्रमण कर खंडवा रोड स्थित आदित्य विद्या विहार स्कूल पहुंची। स्कूल डायरेक्टर अनिल रघुवंशी ने कहा प्ले टू 5वीं तक के बच्चों को ट्रेन की जानकारी देने टॉय ट्रेन मंगवाई गई है। खरगोन में रेल की सुविधा नहीं है। इसे देखते हुए शैक्षिक प्रयास किए।