गाज़ियाबाद: मोदीनगर पुलिस ने रिटायर दरोगा की पत्नी से ठगी करने वाले को किया गिरफ्तार, सोने के जेवरात और बाइक बरामद
मोदीनगर पुलिस ने एक रिटायर दरोगा की पत्नी से जेवरात सफाई के बहाने ठगी करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से ठगी किए गए सोने के जेवरात और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है। पूछताछ में उसकी पहचान आशिफाबाद, थाना किला परीक्षितगढ़, जिला मेरठ निवासी युसूफ उर्फ मोटा के रूप में हुई।