रामराज क्षेत्र के दिल्ली पौड़ी राजमार्ग पर देर रात्रि लगभग 11:00 के आसपास बृहस्पतिवार उस समय बड़ा सड़क हादसा देखने को मिला जब ओवरलोड गन्ने से भरा हुआ ट्रक चलते हुए एक प्राइवेट बस पर पलट गया जिसमें पूरे इलाके में ह्ड़कंप मच गया गनीमत रही के प्राइवेट बस में सवार सभी सावरिया सकुशल बाहर निकल गई कुछ लोगों को मामूली चोट भी आई