धमतरी: सोदूर बांध के 5 गेट खुले, सामने आया सुंदर नजारा, सीजन में पहली बार खुले बांध के दरवाजे
धमतरी जिला बांधों से घिरा हुआ है जिसके बांध लगातार पानी की तेज आवाk से भरते जा रहे हैं यह तेज बारिश के साथ कैचमेंट एरिया से आने वाले पानी का परिणाम है आपको बता दे की शुक्रवार को सुंदर बांध के भी पांच गेट खोल दिए गए थे जिसकी क्षमता 6 टाइम से टीएमसी से अधिक है जहां आसपास के जिले के अलावा कैचमेंट एरिया से पानी की अच्छी आवक हो रही है तो यह भी अब लबालब हो गया है