शनिवार को 4 बजे नर्मदा मैया के अनंत भक्त और पिछले पांच वर्षों से केवल नर्मदा जल पीकर जीवित रहते हुए निरंतर मां नर्मदा की परिक्रमा करने वाले दादा गुरु अपनी परिक्रमा के दौरान अपने चौदह सो परिक्रमा वासी भक्तों के साथ दिमाबर बावरी पहुंचे। इस दौरान उनके दर्शन करने के लिए क्षेत्र के सैकड़ों लोग नर्मदा तट पहुंचे और दादा गुरु का आत्मीय स्वागत किया गया।