सोहागपुर: नगर के जैन मंदिर के पीछे मालवाहक वाहन से लगा जाम, राहगीर हुए परेशान
नगर के जैन मंदिर के पीछे मंगलवार की शाम करीब 6 बजे मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। माल वाहक वाहन ने सड़क किनारे खड़े होकर सामान उतारना शुरू कर दिया, जिससे मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध हो गया। अचानक बढ़ी भीड़ और वाहन फंसने से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहिया और छोटे वाहन चालकों को निकलने में खासा संघर्ष करना पड़ा।