ज़मानिया: छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल ने गाजीपुर से शुरू की दो पूजा स्पेशल ट्रेनें
छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल ने अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। इन ट्रेनों में दो महत्वपूर्ण पूजा विशेष गाड़ियां ऐसी हैं जो गाजीपुर सिटी स्टेशन से होकर गुजरेंगी, जिससे जिले के यात्रियों को अपने घरों तक पहुंचने में बड़ी सुविधा मिलेगी।छपरा से चलने वाली 07651 जलना–छपरा पूजा विशेष ट्रेन 22 अक्टूबर से चलेगी।