लखनादौन: ग्राम रहली में अग्नि वीर की ट्रेनिंग पूरी कर आए बेटे का ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों से किया स्वागत
लखनादौन विकासखंड के आदेगांव थाना अंतर्गत ग्राम रहली के रहने वाले गुप्ता परिवार के बेटे ने जब अग्नि वीर की ट्रेनिंग पूरी कर पहली बार गांव में कदम रखा। तो ग्रामीणों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ पुष्प हारों से अग्नि वीर का स्वागत किया है।