खुर्जा: युवक को गोली मारने वाला चौथा आरोपी गिरफ्तार, घायल युवक अस्पताल में जिंदगी-मौत से जूझ रहा, उसे तीन गोलियां लगी थीं
खुर्जा में एक युवक को गोली मारने के मामले में पुलिस ने एक दर्जन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इस वारदात में शामिल चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल युवक अर्जुन उर्फ अन्नू नोएडा के कैलाश अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, मामले में जानकारी बृहस्पतिवार दोपहर लगभग 2:30 बजे दी गई है।