शाहजहांपुर थाना पुलिस ने रामलालपुर मुसहरी में छापेमारी कर 500 लीटर कच्चा देसी शराब को बरामद किया है। कच्चा देसी शराब को पुलिस ने जमीनदोज कर नष्ट कर दिया है। शराब बनाए जाने वाले उपकरण व खाली डिब्बे को आग के हवाले कर दिया गया है। पुलिस को देखते ही मुसहरी से सभी धंधेबाज घर छोड़कर फरार हो गया है। थानाध्यक्ष मुन्ना दास ने बताया कि आरोपित पर कारवाई कि जा रही है।