बालोद: कोरगुड़ा में किसान की हंसिया से हत्या, अदालत ने आरोपी को सुनाई उम्रकैद की सजा
Balod, Balod | Sep 23, 2025 बालोद जिला कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एफटीसी) ताजुद्दीन आसिफ ने हत्या के आरोपी टीकेश कुमार तुमरेकी (22वर्ष) निवासी कोरगुड़ा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। न्यायालय ने धारा 302 के तहत दोषी को उम्रकैद के साथ 100 रुपए अर्थदंड से भी दंडित किया है।