चकराता: जौनसार के अधिकांश मार्गों पर ओवरलोड वाहनों का चलना जारी
रविवार को शाम 5:00 की करीब जौनसार की खत पशगांव और बावर की 11 खतों में नई दीपावली मनाने के लिए नौकरी-पेशा लोग परिवार के साथ अपने पैतृक गांव लौट रहे हैं। जिस कारण जौनसार के अधिकांश मार्गों पर ओवरलोड वाहन दौड़ते नजर आ रहे हैं। स्थानीय प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है। ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इसके साथ ही दीपावली का अवकाश होने के कारण भी