नीम का थाना: नीमकाथाना के पाटन में गुर्जर समाज में सामाजिक सुधारों को लेकर आयोजित हुई महापंचायत
नीमकाथाना के पाटन में गुर्जर समाज में सामाजिक सुधारों को लेकर सोमवार दोपहर 2 बजे महापंचायत का आयोजन हुआ।आसपास के पंच, पटेलों ने 11सूत्रीय मांगों को लेकर की महापंचायत।दहेज प्रथा बंद करने ,मौसर प्रथा पर रोक सहित 11 मांगों को लेकर दर्जनों गांवों के पंच पटेलों ने सैकड़ो ग्रामीणों की उपस्थिति में दिलवाई शपथ |दलपतपुरा गांव में आयोजित की गई महापंचायत।